गोंडा, अगस्त 11 -- नवाबगंज, संवाददाता। पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक ने सोमवार की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रवाना कर दिया। नवाबगंज गिर्द गांव के हतवा मजरे के रहने वाले चिंटू निषाद (35) ने टीन शेड के घर में लोहे की पाइप से साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई बरसाती निषाद ने बताया कि कुछ दिन पहले पत्नी सुमन नाराज होकर मायके चली गई थी। रविवार को चिंटू पत्नी को लाने के लिए बस्ती जिले के फुटहिया के निकट स्थित अपने ससुराल गया था, जहां पत्नी व ससुराल वालों से कहासुनी और मारपीट हो गई। इससे आहत होकर वह सोमवार को घर लौटा और शाम करीब चार बजे फांसी लगा ली। चिंटू निषाद की शादी 15 साल पहले हुई थी। उसके तीन बेटे शिवा, कुनाल, चंडूले और एक बेटी शिवानी है। थानाध...