गोंडा, दिसम्बर 19 -- खरगूपुर। कस्बे में आयोजित श्रीराम कथा के पांचवें दिन प्रावचक संत सर्वेश ने मारीच वध, अहिल्या उद्धार, यज्ञ रक्षा, माता सीता का विवाह की कथा का रसपान कराया। उन्होंने कहा कि वन में संतों के यज्ञ करते समय राक्षस विघ्न डालते हैं। इस पर ऋषि विश्वजब प्रभु राम, लक्ष्मण को लेकर अपने साथ गए। दोनों भाइयों ने राक्षसों का वध करके यज्ञ की रक्षा की। जनकपुर जाते समय अहिल्या का उद्धार किया किया। कथा में पूर्व आईजी राकेश सिंह, शिवम जायसवाल, नन्द किशोर, मनीष तिवारी, दया शंकर तिवारी, सुरेश,पप्पू मिश्र, अजय शुक्ल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...