गोंडा, अगस्त 20 -- गोंडा, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ देवीपाटन मंडल ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सीएम को संबोधित ज्ञापन बुधवार को अपर आयुक्त कमलेश चंद्र और संयुक्त शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश गुप्ता को सौंपा। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी बजरंग बहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला, मंडल महामंत्री किशन कुमार शर्मा ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। अपर आयुक्त कमलेश चंद्र और संयुक्त शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश गुप्ता को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के अर्हताधारी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शिक्षक पदोन्नति का प्रावधान किया जाए। राजकीय कर्मचारियों के समान अशासकीय सहायता प्राप्त माध्य...