गोंडा, मई 15 -- धानेपुर संवाददाता। थानाक्षेत्र के एक गांव में द्वार पूजा के दौरान किसी बात को लेकर घराती और बराती भिड़ गए। मारपीट में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं। मामले की शिकायत धानेपुर पुलिस के की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के एक गांव से थाना क्षेत्र के ही बगल की ग्राम पंचायत में सोमवार की रात बारात गई थी। बताया जाता है कि द्वार पूजा के दौरान किसी बात को लेकर कुछ घराती और बराती भिड़ गए। आपसी तू-तू, मैं-मैं और कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। जिसमें कुछ लोगों को चोटें आई हैं। इसी दौरान किसी ने डीजे बजाने वाले वाहन का शीशा तोड़ दिया। इस पर वाहन मालिक ने डीजे को जबरन रख लिया है। ग्राम पंचायत डेबरी कला के मजरा दूंदापुर के रहने वाले डीजे वाले शिवपूजन के मुताबिक खमरौनी गांव से खरिहा गांव में सोमवार को बारात गई ...