गोंडा, अगस्त 11 -- रुपईडीह। पुलिस ने सोमवार को शांति भंग की आशंका के चलते क्षेत्र के सात लोगों को गिरफ्तार का न्यायालय भेजा। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के सत्यदेव निवासी हलबलहिया अहिया चेत, बीरेंद्र कुमार निवासी महेश पुरवा सेहरिया कला, अजय कुमार शुक्ला निवासी शुक्ला कौड़िया, जान मोहम्मद उर्फ पुताने निवासी बाबागंज बेलवा भान ,संदीप पांडेय निवासी आर्य नगर छितौनी व संजय कुमार निवासी बनगाई को शांति भंग की आशंका के चलते गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...