गोंडा, जून 18 -- गोण्डा, संवाददाता। शहर में विभिन्न जगहों पर झुके और जर्जर पोल हादसों को दावत दे रहे हैं। इनमें कई खंभे नीचे से पूरी तरह से गल चुक हैं और कुछ तारों के बोझ से झुक गए हैं। ये खंभे किसी वाहन की टक्कर या तेज हवाए के झोंके से गिर सकते हैं। इसके बाद भी विभाग इन खंभों को बदलने की जहमत नहीं उठा रहा है। इस संबंध में हिन्दुस्तान ने पूर्व में खबर प्रकाशित की थी। इस पर संज्ञान लेते हुए चीफ इंजीनियर ने जर्जर पोल की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी खंभे को गाड़ने के बाद उस पर बिजली तारों को शिफ्ट करना और ग्राउडिंग करना भूल गए हैं। बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए आरडीएसएस, बिजनेस प्लान सहित अन्य योजनाएं चल रही हैं। इनके तहत पुराने जर्जर खंभे और तारों को बदले जाने का काम किया जाना है। साथ ही ट्रांसफार्मरों...