गोंडा, जुलाई 15 -- गोण्डा, संवाददाता। नगर पालिका और प्रशासन के दावों के मुताबिक शहर के सफाई और सड़क की व्यवस्था काफी हद तक चकाचक। हकीकत यह है कि शहर के वार्डों में मुख्य सड़कों पर गड्ढे जानलेवा हो चुके। कई वार्डो में कहीं गड्ढे में ही सड़क है तो कहीं सड़क गायब है। जबकि कई जगह सड़क पर तालाब जैसे हालात है। पटेल नगर और आवास विकास समेत दर्जनभर मोहल्ले में जरा सा असावधानी होने पर गड्ढों में गिरकर लोग चोटिल हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने इन सड़कों की मरम्मत के लिए कई बार अफसरों से जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई लेकिन निस्तारण के नाम पर सिर्फ कागज ही इधर से उधर गए। पटेल नगर के शानू मंसूरी माली टोला से सर्कुलर रोड तक जाने वाली सड़क को बनवाने और जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन किसी ने ध्यान देना उचित नहीं समझा। सड़...