गोंडा, अगस्त 28 -- गोण्डा। जिले में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। इसके साथ ही मतदाता सूची में संशोधन का अभियान भी शुरू कर दिया गया है। इसके लिए बीएलओ घर-घर जाएंगे और घर-घर जाने का यह कार्य शुरू कर दिया गया है। ग्राम पंचायतों में बीएलओ पहुंचने लगें हैं। मतदाता सूची में नाम काटने और नया नाम जोड़ने और मृतक का नाम विलोपन के लिए 29 सितंबर तक बीएलओ कार्य करेंगे। सहायक निर्वाचन अधिकारी (पंचायत व स्थानीय निकाय) नारायण ने बताया कि सभी बीएलओ घर घर जाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण करेंगे साथ ही इसकी ई बीएलओ ऐप पर डाटा भी अपलोड करना है। उन्होंने कहा कि कई गांवों में बीएलओ कार्य में जुट गए हैं। बीएलओ वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के बारे में सम्बंधित तहसीलों के एसडीएम को जानकारी उपलब्ध कराते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...