गोंडा, अप्रैल 30 -- गोण्डा, संवाददाता । शिक्षा क्षेत्र बेलसर के तनिहन पुरवा प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को कस्तूरी डॉ. कस्तूरीरंगन की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक रोशनी सिद्दीकी, सहायक अध्यापक बबीता पांडे, अनुराग पटेल ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानाध्यापक रोशनी सिद्दीकी ने शिक्षा क्षेत्र व राष्ट्र निर्माण में डॉक्टर कस्तूरी रंगन की महत्वपूर्ण भूमिका तथा जीवन परिचय देते हुए सभी बच्चों को उनके वैज्ञानिक उपलब्धियां के बारे में बताया। सहायक अध्यापक बबीता पांडे ने सभी बच्चों को बताया कि डॉक्टर कस्तूरीरंगन भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिक थे। जिन्होंने 1994 से 2003 तक के भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)का नेतृत्व किया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को तैयार करने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका उनके योगदान का एक स्थ...