गोंडा, अगस्त 3 -- खरगूपुर, संवाददाता। दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया गया और मारपीट कर घर से भगा दिया गया। पुलिस ने दो महिला समेत पांच लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कहला तेंदुआ के मजरा राजा पुरवा निवासी शहनाज पुत्री शहजाद ने थाने पर तहरीर दी है। इसके मुताबिक दो वर्ष पहले कोतवाली नगर गोंडा के राधाकुंड मोहल्ला निवासी रियाज उर्फ मुन्नु पुत्र बेचन के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद ससुरारीजनों द्वारा दहेज में दो लाख रूपए नकद, गोंडा में एक प्लाट की मांग करने लगे। दहेज की मांग न पूरी करने पर पति रियाज उर्फ मुन्नु, सास महतुनिशा, ननद रुकशार, देवर शहबान व रिजवान ने उसे प्रताड़ित किया और मारपीट कर घर से भगा दिया। पंचायत में समझौता कराकर दोबार...