गोंडा, अगस्त 7 -- गोण्डा। जिला मुख्यालय से महज कुछ ही किलोमीटर दूर स्थित बनवरिया ग्राम पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय बदहाल स्थिति में है। स्कूल में बिजली, बाउंड्रीवाल नहीं है। पेयजल के लिए छोटा नल हैं। इंडिया मार्का हैंडपंप से दूषित जल निकल रहा है। छुट्टा मवेशियों का झुंड स्कूल में गंदगी करता है। रसोई घर का प्लास्टर उखड़ रहा हैं। कायाकल्य अभियान में लाखों रुपये खर्च होने के बाद स्कूल पर बदहाली की काई जमी हुई है। अधिक बारिश होने पर स्कूल की छप टपकने लगती है। झंझरी शिक्षा क्षेत्र के बनवरिया ग्राम पंचायत में वर्ष 2007-08 में उच्च प्राथमिक विद्यालय का निर्माण कराया गया था। इसके बाद से अब तक स्कूल की बाउंड्रीवाल का निर्माण तक नहीं हो सका है। इसकी वजह से छुट्टा मवेशी विद्यालय परिसर में जहां-जहां गंदगी करते रहते हैं। साथ ही स्कूल को भी नुकसान...