बस्ती, जून 9 -- घघौवा/विक्रमजोत (बस्ती), हिन्दुस्तान टीम। हाईवे पर शनिवार देर रात हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक गोंडा का यूरिया पंप संचालक और दूसरा लखीमपुर का ट्रेलर चालक था। वहीं ट्रेलर का खलासी घायल हो गया, जिसका मेडिकल कॉलेज अयोध्या में इलाज चल रहा है। हादसा बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर छावनी थाने के शंकरपुर के पास उस समय हुआ, जब टेलर में तीनों यूरिया भर रहे थे। इसी दौरान दूसरे ट्रक ने ठोकर मार दी। अयोध्या-बस्ती लेन से ट्रेलर चालक राजू और खलासी दीपक कुमार यूरिया भराने के लिए दूसरी लेन पर आए। ट्रक हाईवे किनारे खड़ा कर पेटीडीलर पृथ्वीराज दीक्षित से यूरिया लेकर ट्रेलर में डाल रहे थे। शनिवार रात करीब डेढ़ बजे अचानक अयोध्या की तरफ से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक तीनों संभल पाते, ट्रक उन्हें ...