गोंडा, जून 18 -- गोण्डा, संवाददाता। पुलिस लाइन में बुधवार को एसपी विनीत जायसवाल ने रिक्रूट आरक्षियों से संवाद किया। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया। साथ ही खाकी वर्दी पहनने के बाद उसका महत्व समझाया। एसपी ने संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण को सुचारु और प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। एसपी ने जेटीसी प्रशिक्षण के लिए आए प्रशिक्षु आरक्षियों से संवाद करके उन्हें प्रशिक्षण संबंधी आवश्यक जानकारियां दी। ये प्रशिक्षु वर्तमान में जेटीसी (ज्वॉइनिंग ट्रेनिंग कोर्स) के प्रथम चरण के लिए पुलिस लाइन में उपस्थित हुए हैं। एसपी ने प्रशिक्षण के प्रारंभिक चरण में ही प्रशिक्षु आरक्षियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन, जनसेवा और पुलिस कार्य की मूल अवधारणाओं से अवगत कराने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने प्रशिक्षणाधीन जवानों को स...