गोंडा, सितम्बर 22 -- गोंडा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व एडीजे दानिश हसनैन ने सोमवार को राजकीय संप्रेक्षण गृह व वन स्टाप सेंटर का निरीक्षण किया। एडीजे ने संप्रेक्षण गृह में आवासित किशोरों से उनके मुकदमों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा मजबूत करने के साथ किशोरों की काउंसलिंग कराने का निर्देश दिया। इस दौरान के अधीक्षक संतोष कुमार दूबे, वन स्टाप सेंटर की प्रभारी चेतना सिंह, डिफेंस काउंसिल बृजलाल तिवारी, रमाशंकर कनौजिया, कंचन सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...