गोंडा, जुलाई 16 -- मेहनौन, संवाददाता। राजकीय महाविद्यालय भवानीपुरकला में प्रवेश प्रकिया रोक दी गई है। कॉलेज में अध्ययनरत करीब 331 छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में हैं। महाविद्यालय में शिक्षण कार्य शुरू एवं प्रवेश के लिए राष्ट्रीय छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ पत्र भेजकर पठन-पाठन प्रक्रिया शुरू करने के लिए मांग की है। राष्ट्रीय छात्र पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष शिवम पाण्डेय ने बताया कॉलेज में शिक्षण कार्य शुरू हो इसके लिए यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावक से मिलकर मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा महाविद्यालय में शिक्षण कार्य शुरू नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। छात्र सतीश मिश्रा ने बताया बीए में प्रवेश लेने के लिए कई बार महाविद्यालय का चक्कर लगाया प्रवेश के लिए यह बताया गया ...