गोंडा, अगस्त 11 -- गोण्डा, संवाददाता। मेडिकल कालेज से सम्बद्ध बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में सोमवार को मरीज की मौत हो जाने पर परिजन स्ट्रेचर पर शव रखकर सीएमएस आफिस पहुंच गए। जिसको लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। सूचना पर मौके पर पहुंचे अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. डीएन सिंह ने परिजनों को समझाबुझाकर शांत कराया। उनके आश्वासन के बाद परिजन शव लेकर चले गए। बताया जाता है कि परसपुर के प्योली पूरे बिलंद निवासी श्रीराम का रविवार देर रात शुगर बढ़ गया और झटका आने लगा। परिजन उन्हें लेकर रात एक बजे अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया। परिजनों का आरोप है कि मरीज को डॉक्टर ने बाहर की दवाएं लिखीं। परिजन दवा लेकर आए लेकिन उसे मरीज को लगाया नहीं गया। जिससे सोमवार को उनकी मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजन शव स्ट्रेचर पर रखकर सीएमएस आफिस के सामने पहुंच गए और मेड...