गोंडा, अगस्त 7 -- मेहनौन, संवाददाता। विद्युत उपकेंद्र मेहनौन में गुरुवार तड़के अचानक आग जाने से वहां लगे कई बिजली उपकरण धू-धू कर जलने लगे। वहां मौजूद कर्मचारियों और आसपास के ग्रामीणों ने आग को बुझाने के लिए काफी मेहनत की लेकिन सफल नहीं हो पाए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक लाखों की लागत का 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर जल गया। घटना के बाद सात हजार घरों की बिजली गुल हो गई है। बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर की मरम्मत के लिए लखनऊ से आने वाली टीम करेगी। शुक्रवार तक यहां से सप्लाई बहाल होने की संभावना है। गुरुवार की सुबह खराब मौसम के कारण बूंदाबांदी हो रही थी। गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे बिजलीघर मेहनौन में रखा 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रांसफार्म...