गोण्डा। सच्चिदानंद शुक्ल, नवम्बर 7 -- यूपी के गोंडा जिले में जयप्रभा ग्राम प्रकल्प में स्थित माखन कटोरा का पेड़ लोगों के आस्था और आकर्षण का केंद्र है। मान्यता है कि इस पेड़ की कटोरी जैसे पत्तों से भगवान श्रीकृष्ण अपने बाल्यकाल में मक्खन खाते थे। नानाजी देशमुख इसे वृंदावन से लेकर आए थे और तब से यह पेड़ श्रद्धा और पर्यटन का प्रतीक बन चुका है। सदर तहसील क्षेत्र के जयप्रभा ग्राम की पहचान एक खास वृक्ष से जुड़ी है जिसे लोग माखन कटोरा का पेड़ कहते हैं। इस पेड़ को लेकर ग्रामीणों के बीच कई मान्यताएं प्रचलित हैं। लोग मानते हैं कि इसे वृंदावन से लाकर लगाया गया था और इसकी खासियत इसके पत्तों में छुपी है। संचालक रामकृष्ण तिवारी बताते हैं कि इस वृक्ष के पत्तों का आकार कटोरी जैसा होता है। मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण अपने बचपन में इसी तरह की पत्तियों का...