गोंडा, दिसम्बर 10 -- गोंडा। मुख्यमंत्री डैश बोर्ड पर जिले ने विकास कार्यो की गति और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन के चलते अक्टूबर की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार किया है। पिछले माह 71वें स्थान पर रहा जनपद अब छह पायदान ऊपर उठकर 65वीं रैंक पर पहुंच गया है। यह उपलब्धि जिला प्रशासन, विभिन्न विभागों के सामूहिक प्रयास और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का परिणाम मानी जा रही है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य में संलग्न रहने के बावजूद विकास योजनाओं के निष्पादन की गति धीमी नहीं पड़ी। सभी विभागों ने अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले की समग्र रैंकिंग सुधारने में अहम भूमिका निभाई। मुख्य विकास विभागों ऊर्जा, कृषि, ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,...