गोंडा, नवम्बर 16 -- गोण्डा, संवाददाता। बाल विकास विभाग की महत्वाकांक्षी योजना के तहत बच्चों और गर्भवती को पोषण, स्वास्थ्य व शिक्षा से जोड़ने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जाता है। विभागीय योजनाओं के सुचारू संचालन के लिए झंझरी ब्लॉक क्षेत्र में दस आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण मनरेगा और ग्राम निधि से कराया जा रहा है। कई गांवों में आंगनबाड़ी केंद्र की नींव भी भरी जा रही है जबकि कुछ जगहों पर निर्माण आधा-अधूरा पड़ा है। यही नहीं कुछ गांवों में निर्माण कार्य महीनों से अधर में हैं। निर्माण कार्य की धीमी गति और जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते नौनिहालों को लाभ कब मिलेगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। प्रधानों का कहना है कि मनरेगा के तहत काम कराने के महीनो बाद तक भुगतान नहीं किया जाता है। इसी वजह से कार्य पूरा नहीं किया जा सका है। ग्...