लखनऊ, नवम्बर 20 -- पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में गोंडा-बुढ़वल खंड पर 11 किमी तीसरी लाइन का निर्माण अंतिम चरण में है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कमीशनिंग के लिए 02 से 05 दिसंबर 2025 तक कार्य चलेगा, जिसके बाद रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण करेंगे। कार्य के कारण 04 दिसंबर को 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस 90 मिनट और 15032 लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस 75 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी, जबकि 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस को मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...