गोंडा, अक्टूबर 7 -- करनैलगंज, संवाददाता। करनैलगंज नगर के नचनी बजरंग वार्ड में सोमवार भोर शौच के लिए घर से निकली बुजुर्ग महिला की बदमाशों ने बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी। आरोप है कि बदमाश बुजुर्ग महिला के गहने भी लूटकर फरार हो गए। मृतक महिला के बेटे ने मां की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि नगरपालिका के करूवा नचनी वार्ड के बजरंग नगर निवासी सदानंद गोस्वामी की मां रामप्यारी (60) रोज की तरह सोमवार भोर करीब साढ़े तीन बजे कर्नलगंज-परसपुर मार्ग के किनारे शौंच के लिए गई थीं। तभी बदमाशों ने नाक में पहनी सुराही (गहना) झपट ली, जिससे उनकी नाक फट गई। विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें पीटकर मौत के घाट उतार दिया। सड़क किनारे से उनकी लाश बरामद की गई। परिजनों के अनुसार, रामप्यारी के सिर और कान के ...