गोंडा, जुलाई 2 -- गोण्डा, संवाददाता। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने बुधवार को एसडीएम को सौंपा है। इसमें 2021 में हुए पंचायत चुनाव में बीएलओ के लिए पारिश्रमिक का भुगतान करने की मांग की गई है। शिक्षामित्रों ने कहा कि विद्यालय से बीएलओ ड्यूटी के लिए निकलने पर विभाग अनुपस्थित कर दिया जाता है। ऐसी स्थिति में सप्ताह में तीन दिवस बीएलओ के कार्य के लिए शेष दिवस विद्यालय में शिक्षण कार्य करने के लिए आदेश निर्गत किया जाए। ऐसा न होने पर हम लोग बीएलओ के काम का बहिष्कार करेंगे। जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा ने बताया कि करीब 500 शिक्षा मित्र है जिनको बीएलओ ड्यूटी का भुगतान नही किया गया है। इसको लेकर कई बार उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस दौरान दीपचंद्र म...