गोंडा, मार्च 21 -- करनैलगंज, संवाददाता। शुक्रवार को बार एसोसिएशन करनैलगंज के तत्वावधान में तहसील प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि करनैलगंज विधायक अजय सिंह व कटरा विधायक बावन सिंह रहे। कार्यक्रम में अधिवक्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने एक दूसरे से गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। विधायक अजय सिंह ने कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह प्रेम, सौहार्द और एकता का प्रतीक है। ऐसे आयोजन समाज में भाईचारे को बढ़ावा देते हैं और अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामधर शुक्ला, महामंत्री पवन कुमार शुक्ल, अधिवक्ता प्रतापबली सिंह, सुशील सिंह, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष आशीष गिरि, कन्हैया लाल वर्मा, हर्ष वर्धन मिश्र, दीपक मिश्र सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे। वहीं वरिष्ठ अधिव...