बाराबंकी, फरवरी 18 -- बाराबंकी। लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र में नहर से ही बस, ट्रक आदि भारी वाहनों को रोककर उन्हें किसान पथ से आगे भेजा जा रहा था। ऐसे में बाराबंकी की ओर गोंडा व बहराइच जाने वाली बसें नहीं आ रही थीं। सुबह से ही शहर के पल्हरी तिराहे पर लोग गोंडा-बहराइच आदि जनपदों की ओर जाने वाले यात्री परेशान भटकते रहे। महिलाएं बच्चों को लिए धूप में घंटों खड़ीं रहीं। कई यात्री रामनगर, चौकाघाट आदि तक पहुंचने के लिए स्थानीय छोटे मालवाहक वाहनों पर लदे हुए नजर आए। यात्रियों ने बताया कि जरूरी काम से उन्हें अपने घर को पहुंचना है। साधन न मिलने के कारण वह जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं। रामनगर संवाद के अनुसार मार्ग डायवर्जन का हवाला देकर कैसरबाग या अवध डिपो की बसे रामनगर, मसौली, बिंदौरा की सवारियों को नहीं ब...