गोंडा, अगस्त 11 -- नवाबगंज, संवाददाता। लखनऊ-गोरखपुर फोरलेन पर लोलपुर फ्लाई ओवर की ढलान पर सोमवार के दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई और मौके पर चीख पुकार मच गई। कुछ देर के लिए फोरलेन पर जाम लग गया। ट्राली के नीचे फंसे लोगों को राहगीरों ने बाहर निकाला। घटना के सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल दर्जनभर लोगों को अयोध्या के राजा दशरथ मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती कराया। इनमें एक बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद मामूली तौर पर चोटिलो में कुछ लोग घर लौट गए जबकि, कुछ अयोध्या में घायलों के देखभाल के लिए मेडिकल कालेज चले गए। सभी घायलों को मौके से रवाना किए जाने के बाद पुलिस ने क्रेन के जरिए रोड पर पलटी ट्रैक्टर ट्रा...