गोंडा, जून 18 -- रुपईडीह। चोर व नशेड़ियों के आतंक से परेशान लोगों ने शिकायत स्थानीय पुलिस से लेकर आईजी से की। कौड़िया थाना क्षेत्र के कस्बा घुचुवापुर कोचवा के राजकुमार दूबे, मलखान सिंह, सुभाष मिश्रा, सुरेश पासवान, बच्चन दूबे, उदल तिवारी सहित कई लोगों ने स्थानीय पुलिस व आईजी को एक पत्र देकर कहा कि क्षेत्र में नशेड़ियों व चोरों द्वारा देर रात घुचुवापुर,कोचवा, मंगल नगर आर्यनगर व पड़ोसी जनपद के विश्वेश्वर गंज थाना क्षेत्र के रनिया पुर,ककरहवा ,पंडरी सहित आस पास के गांवों में मोटरसाइकिल से घूमते रहते हैं। ये लोग मौका पाते ही घर व दुकानों का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दे देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...