गोंडा, अगस्त 11 -- गोण्डा, संवाददाता। शहर के प्रमुख मार्गो व विभिन्न वार्डो की स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। इससे लोगों को रात में आने जाने में मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं। बारिश से सड़कों पर फैले कीचड़ और शाम को अंधेरा छाने से हालात और भी बदतर हो रहे हैं। इसके अलावा कई मोहल्लों में स्ट्रीट लाईटों के नहीं जलने से चोरी एवं छिनैती की वारदातें होने की संभावना बनी होती है। कई सभासदों ने इसकी शिकायत पालिका गोण्डा समेत जिले के आला अधिकारियों से भी की है। लेकिन महीनों बीत जा रहे है अभी तक दुरुस्त नहीं हो सके। हाल यह तब है, जब साल दर साल लाखों रुपये की स्ट्रीट लाइटों की पालिका गोण्डा खरीदारी कर रहा है। इन्हें वार्डों में लगवाने की बात कही जा रही है। पटेल नगर पश्चिमी के सभासद प्रतिनिधि मो अफजाल कहते हैं कि उनके वार्ड में करीब 13 स्ट्रीट लाईंटे खराब पड...