गोंडा, नवम्बर 16 -- गोण्डा, संवाददाता। गौशाला संचालन में लापरवाही करना उमरीबेगमगंज के ग्राम प्रधान को महंगा पड़ गया है। लापरवाही मिलने पर डीएम के निर्देश पर दर्ज मुकदमें की विवेचना के दौरान पुलिस ने ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है। प्रधान की गिरफ्तारी के बाद प्रधानों में हडकंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि क्षेत्र के और भी प्रधान गौशाला में चल रही गडबड़ियों को सुधारने में लग गए हैं। बताया जाता है उमरीबेगमगंज के गांव ताराडीह की गौशाला का डीएम व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत पकवानगांव तथा ताराडीह स्थित गौ-आश्रय स्थलों में गौवंशों की देखभाल में गंभीर लापरवाही व अनियमितता पाई गई थी। गौशाला में भूसा-चारा व स्वच्छ पेयजल की कमी तथा मृत गौवंशों के उचित निस्तारण में घोर उपेक्षा पाई गयी थी। डीएम क...