गोंडा, जुलाई 3 -- अलावल देवरिया। पुरानी रंजिश को लेकर नौसी गांव में महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया। शिकायत पर पुलिस ने बाप-बेटे सहित चार पर मुकदमा दर्ज किया है। नौसी गांव की मंजू पत्नी राजेश कुमार के मुताबिक गुरुवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी अपशब्द कहने लगे। विरोध करने पर लात-घूसा, मुक्का-थप्पड़ से मारा-पीटा जिससे चोटें आई हैं। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि शिव प्रसाद, सुरेश कुमार, उमेश कुमार व अखिलेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...