गोंडा, मई 6 -- करनैलगंज, संवाददाता। पुणे में एसिड टैंकर में सफाई के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। रोजी-रोटी की तलाश में पुणे में कार्य कर रहे कर्नलगंज के एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया। उसके शव को उसके परिजन पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार सुबह तक लेकर आने की सूचना मिली है। घटनाक्रम के अनुसार करनैलगंज के अंबेडकरनगर वार्ड निवासी राहुल गुप्ता (24) पुत्र अशोक गुप्ता विगत दिसंबर माह में पुणे स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में काम करने के लिए गए थे। परिजनों के अनुसार ज़ब वह एक सर्विस स्टेशन पर एसिड टैंकर की सफाई कर रहे थे उसी दौरान दम घुटने से मौत हो गई। युवक के बड़े भाई ने बताया कि अहमदनगर पुणे के पास एक सर्विस स्टेशन पर शानिवार की सुबह एक एसिड टैंकर सफाई के लिए लाया गया। अचानक गंध और गैस की वजह से उनका भाई बेह...