गोंडा, दिसम्बर 10 -- खरगूपुर/रुपईडीह, हिटी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतलाल पटेल ने बुधवार को सीएचसी खरगूपुर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्रसव केंद्र रुपईडीह का औचक निरीक्षण किया। पीएचसी पर साफ सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ ने संबंधित कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही साफ-सफाई कराने एवं मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। खरगूपुर सीएचसी में सीएमओ ने निरीक्षण के दौरान लेबर रूम, ओपीडी, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने दवा वितरण और जांच में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अजय यादव से विभिन्न सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए। सीएमओ डॉ संतलाल पटेल और एसीएमओ जय गोविंद पीएचसी रुपईडीह का भी जायजा लिया। दोनों अफसरों ने ओपीडी में मरीज को म...