गोंडा, दिसम्बर 10 -- तरबगंज, संवाददाता। दहेज उत्पीड़न के मामले में विवाहिता के भाई की तहरीर पर तरबगंज पुलिस ने दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रामपुर टेंगरहा निवासी शब्बीर निवासी थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसने अपनी बहन साजिया की शादी तीन वर्ष पूर्व तस्लीम पुत्र अनवर निवासी खमरौनी उमरी बेगमगंज से किया था। शादी में अपने क्षमतानुसार उपहार दिया था, इसके बाबजूद साजिया के पति तस्लीम, जेठ मुस्लिम, जेठानी आसमा, नन्द शाकरून, सास नन्कई व ननद मैसरूम दहेज में जमीन व जेवर की मांग को लेकर मारते पीटते हुए घर से भगा दिये हैं। कोतवाल कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...