गोंडा, अगस्त 20 -- रामापुर। कटरा बाजार ब्लॉक परिसर में एडीओ पंचायत कार्यालय पर पंचायत सहायक कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर पंचायत सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर एडीओ पंचायत प्रीतम श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पंचायत सहायकों ने कहा कि उनसे कई तरह के कार्य कराए जाते हैं लेकिन न तो मानदेय तय है और न ही आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञानदेव द्विवेदी ने कहा कि पंचायत सहायकों को मोबाइल, टैबलेट उपलब्ध कराया जाए ताकि हम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विभागीय कार्य सुचारू रूप से कर सकें। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रोहित, कोषाध्यक्ष सूरज राहुल राव, घनश्याम, मुकेश कुमार, राजनरायन यादव,सहित अन्य पंचायत सहायक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...