गोंडा, मई 6 -- धानेपुर/अलावल देवरिया, संवाददाता। निदेशालय से नगरीय निकाय की टीम सोमवार को नगर पंचायत धानेपुर में कराये गए कार्यों की जांच करने पहुंची जहां पर खामियां मिलने पर नाराजगी जताई। सहायक निदेशक नगर विकास विभाग सविता शुक्ला की अगुवाई वाली टीम ने नगर पंचायत के निर्माणाधीन भवन,थाने के पास स्थित ओपेन जिम,इंटरलाकिंग का निरीक्षण कर विकास कार्यों की हकीकत परखने की कोशिश की । बीआरसी परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर नाराजगी जताई। परिसर में बनाये गए आंगनबाड़ी केंद्र का टाइल्स टूटा होने, वायरिंग के बावजूद कनेक्शन न होने तार अलग लटकने और केंद्र के दरवाजे पर जंग ताले को देखकर नाराजगी जताई। टीम ने ईओ से कहा कि टूटी टाइल्स को ठेकेदार बुलाकर दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। टीम में शामिल इंजीनियर ने ओपी अस्थाना ने तंज कसते हुए कहा कि ईओ सा...