गोंडा, अगस्त 14 -- गोण्डा, संवाददाता। भाजपा ने गुरुवार को भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया। इस दौरान प्रदर्शनी लगाई गई और गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। पदाधिकारियों ने मौन जुलूस भी निकाला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक लखनऊ सुरेश तिवारी उपस्थित रहे। संचालन जिला महामंत्री राकेश तिवारी एवं संयोजन जिला महामंत्री जसवंत लाल सोनकर ने किया । कार्यक्रम में विभाजन का शिकार हुए परिवार मथुरा प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद खुराना एवं अन्य परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सुरेश तिवारी ने कहा कि भारत के विभाजन जिन परिस्थितियों में हुआ हो वह अच्छा नहीं हुआ। विभाजन के फल स्वरुप देश के टुकड़े होने के साथ देश के नागरिकों को अत्यंत पीड़ा सहन करना पड़ा।लाखों लो...