गोंडा, अगस्त 3 -- बभनजोत, संवाददाता। खोड़ारे थाना क्षेत्र के एक देशी शराब की दुकान का शटर काटकर नगदी व डीवीआर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी है। रविवार को दुकान के मालिक पंकज जायसवाल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी कस्बा खास के बजहिया तालाब के पास देशी शराब की दुकान है। 2 अगस्त की रात करीब 10 बजे सेल्समैन दुकान बंद करके घर चला आया। तो रात में किसी अज्ञात चोर ने दुकान के शटर की पत्ती फैलाकर शटर को काट दिया तथा दुकान में रखा लगभग 4 हजार रुपए नगद, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चुरा ले गया। पीड़ित ने दो लोगो पर शक जताते हुए तहरीर देते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान मे है जांच की जा रही है जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ह...