गोंडा, जुलाई 16 -- नवाबगंज, संवाददाता। कोल्हमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के खड़ौवा गांव में 16 जुलाई की रात में चोर कपड़े की दुकान में रखे वस्त्र और जूते-चप्पल उठा ले गए। दुकानदार सुभाष जब बुधवार के सुबह अपने दुकान का शटर उठाया तो भीतर का दृश्य देखकर भौंचक्का रह गया। उसने तत्काल घटना की सूचना 112 डायल पर दी। इसके बाद पुलिस चौकी में जाकर लिखित तहरीर भी दी। बस्ती के सीमा से सटे खड़ौवा गांव में परशुरामपुर थानाक्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के सुभाष निषाद खड़ौवा गांव में किराए के दुकान लेकर बीते चार वर्षों से कपड़े और जूते-मोजे की दुकान चलाता था। उसने बताया की लाखों रुपये के कपडे और जूते चप्पल एवं अन्य सामान चोरी हुए हैं। कोल्हापुर चौकी प्रभारी शिव कुमार ने बताया की चोरी की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...