गोंडा, मई 15 -- तरबगंज, संवाददाता । दहेज हत्या के मामले में पीड़िता लड़की की मां ने पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध 12 मई को दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। तेजी दिखाते हुए पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पति को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ उमेश्वर प्रभात सिंह ने बताया कि पीड़िता सरोज पत्नी चिधरू निवासी किधौरा बघमरवा ने 12 मई को तरबगंज थाना में दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि उसने अपनी लड़की कोमल की शादी बधईपुरवा जमालखानी नगर पंचायत तरबगंज में 21 जुलाई 2024 को की थी । शादी के बाद से ही लड़की के पति शिवभवन तथा उनके भाई रामभवन पुत्रगण शिवराम तथा सास द्वारा दहेज की मांग की जाने लगी। पीड़िता ने दहेज दे पाने में असमर्थता दिखायी तो कोमल की सास और ससुर ने दहेज लाने का दबाव बनाया। लड़की के माता ने आरोप लगाया था कि दहेज न मिलने से नाराज ससुराली जनों ने ब...