गोंडा, अप्रैल 30 -- करनैलगंज, संवाददाता। थाना कटरा बाजार क्षेत्र के एक गांव में दलित समुदाय की 15 वर्षीय किशोरी के साथ मारपीट और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही दो दबंग युवकों ने खेत में मक्का चरवा रहे पशुओं को रोकने पर किशोरी को पहले अपशब्द कहे और फिर घर में घुसकर लात-घूंसों व डंडों से पीटा। पीड़ित परिजनों का कहना है कि घटना की शिकायत तत्काल कटरा बाजार थाने में की गई, लेकिन अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़िता के पिता नकछेद पुत्र मेहीलाल, निवासी पड़हन पुरवा, मौजा देवा पसिया ने बताया कि 22 अप्रैल की सुबह वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे। इस दौरान 15 वर्षीय पुत्री कोमल घर पर अकेली थी। आरोप है कि गांव के ही दो युवक खेत में मक्का चरवा रहे थे। विरोध कर...