गोंडा, अगस्त 28 -- गोण्डा। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन के लिए जिले के युवा आवेदन कर सकते हैं। इसकी जानकारी बुधवार को प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि ने पीएमएफएमई के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन (डीआरपी) के लिए चयन के लिए नौ सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि योजना के तहत अनुमन्य लाभ प्राप्त करने के लिए अहर्ता रखने वाले व्यक्ति इसमें आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक के पास राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री होना आवश्यक है। साथ ही प्रौद्योगिकी उन्नयन,नए उत्पाद विकास, गुणवत्ता आश्वासन और खाद्य सुरक्षा प्रबंधन से जुड़े खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों में कम से कम दो वर्ष का परामर्श (कंसल्टेंसी) अनुभव होना चाहिए।

ह...