गोंडा, दिसम्बर 10 -- गोंडा, संवाददाता। गोरखपुर से मुंबई जा रही 15067 एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार न हो पाने वाले नाराज यात्रियों ने जमकर पथराव किया। इसमें दौरान कई यात्री घायल हो गए और कोच के शीशे भी टूट गए। ट्रेन के गोंडा स्टेशन पहुंचने परइलाज हुआ इसके बाद कोच के अंदर सफाई कराई गई। इसके बाद ट्रेन को गोंडा से रवाना किया गया। ट्रेन संख्या 15067 गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस के लिए बुधवार को रवाना हुई थी। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल अंतर्गत स्थित बढ़नी गोंडा रेल प्रखंड पर स्थित कौवापुर स्टेशन पर ट्रेन के जनरल कोच का गेट बंद कर लेने से नाराज यात्रियों ने जमकर पथराव किया। घटना की सूचना तत्काल चालक और गार्ड ने आरपीएफ और संबंधित रेल अफसरों को दी। वहां से किसी तरह ट्रेन को चलाया गया। कंट्रोल के मैसेज पर रेलवे के उपमंडलीय चिकित्सालय के चिकित्सको...