गोंडा, मार्च 7 -- गोण्डा , संवाददाता। जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार को जिला पंचायत की सामान्य बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता घनश्याम मिश्रा ने किया। बैठक का संचालनअपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत पुनीत वर्मा ने किया और एजेंडा प्रस्ताव पेश किया। सबसे चौकाने वाली बात तो यह रही कि बैठक से अधिकतर अफसर नदारद रहे। अफसरों की गैरमौजूदगी पर जनप्रतिनिधियों ने निंदा जताते हुए माफी नामा का प्रस्ताव भेजवाने को कहा । बैठक में करीब 44 विभागों के अधिकारियों को शामिल होना था। जिसमें से एक दर्जन से अधिक विभाग के अफसर ही शामिल हुए। जिला पंचायत सदस्यों व प्रमुखों व जनप्रतिनिधियों ने अफसरों के अनुपस्थिति को लेकर कहा कि जब जिला पंचायत की बैठक में अफसरों का यह हाल है तो फिर बाहर क्या रवैया होता होगा। जिस पर सांसद कैसरगंज करण भूषण सिंह ने अनुपस्थित अफसरों को ...