गोंडा, अगस्त 11 -- धानेपुर, संवाददाता। राजकोट में छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल गोरथनिया के युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा है। नगर पंचायत धानेपुर के गोरथनिया गांव का अजय कुमार यादव पुत्र रामफेर यादव (37) रोजी रोटी के सिलसिले में गुजरात के राजकोट में रहकर पीओपी का काम करता था। उसके ससुर देवाराम ने बताया कि एक अगस्त को दामाद अजय काम करने के लिए सीढ़ियां चढ़कर छत पर जा रहा था इसी दौरान पैर फिसलने से नीच गिरने उसके सिर में गंभीर चोटें आईं थी। जानकारी मिलने के बाद उसे गोंडा लाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर सोमवार की सुबह दम तोड दिया। अस्पताल से शव घर पर लाकर पुलिस को सूचना दी गई। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि फौती सूचना पर मृतक अजय कुमार यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज...