गोंडा, जुलाई 16 -- बभनान, संवाददाता। छपिया थानाक्षेत्र के पूरे पाण्डेय रानीजोत निवासी प्रमोद कुमार पुत्र रामभरोसे निवासी की सूचना के मुताबिक मसकनवां बाजार में स्थित उनकी स्टील/फर्नीचर की दुकान में चोरी करने की नीयत से दो लोग पीछे सीढ़ी लगाकर घुसे थे। दुकान पर सो रहे मिस्त्री ने आहट मिलने पर उन्हें फोन करके सूचना दी। इस पर फौरन प्रमोद दुकान पर पहुंचे, जहां एक व्यक्ति चोरी करते हुए पकड़ लिया और दूसरा भाग गया। पकड़े गए आरोपी को लेकर दुकान से बाहर आए तो वह भी चकमा देकर फरार हो गया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। थानाध्यक्ष छपिया संजीव वर्मा ने बताया कि आरोपी पवन कुमार वर्मा उर्फ हनुमान निवासी ग्राम भोपतपुर और संदीप कुमार निवासी ग्राम रानीजोत मसकनवा को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को विधिक कार्रवाई के बाद कोर्ट रवाना ...