गोंडा, अगस्त 11 -- रुपईडीह, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के गौनरिया में डायरिया से करीब दो दर्जन से अधिक लोगों के बीमार होने की सूचना पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची। टीम ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं बांटी। कर्मचारियों ने गांव में दवा का छिड़काव करते हुए डायरिया से बचने के लिए जागरूक किया। ग्राम पंचायत गौनरिया में डायरिया से दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं। इनमें अधिकतर लोगों का उपचार मेडिकल कॉलेज गोंडा व जिला मुख्यालय के के निजी चिकित्सालयों में चल रहा है । सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंचकर करीब 45 लोगों का उपचार किया। इनमें डायरिया से पीडित दीपाली (11), तन्नू (04), सुनैना (30), नीतू (25), हनीफ (35), जानू (4), सूर्यलाल (72) ,जरीना (45), ताहिरा (50), फैजान (03), सोना (10), चांदनी (07), राजिया (40), ...