गोंडा, अगस्त 14 -- गोण्डा, संवाददाता। उर्वरक फुटकर विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन डीएम प्रियंका निरंजन को सौंपा। संगठन जिलाध्यक्ष शुक्ला प्रसाद शुक्ला ने कहा कि उनकी मांग है कि सहकारिता की भांति निजी क्षेत्र के विक्रेताओं को उर्वरक उनकी बिक्री केंद्र पर उचित दर पर बिना किसी टैगिंग के उपलब्ध कराया जाए। जिले के होलसेल वितरक की ओर से निजी क्षेत्र के उर्वरक विक्रेताओं पर उर्वरक के साथ अन्य उत्पाद टैग करने पर रोक लगाया जाए। किसी उर्वरक विक्रेताओं के आकारण लॉक आईडी को तत्काल चालू कराया जाए। विक्रेताओं को उर्वरक का वितरण समानुपातिक और उचित दर दिया जाए। निजी उर्वरक वितरकों और रिटेलर को अन्य उत्पाद बेवजह ना दिया जाए ।निजी क्षेत्र के उर्वरक में सरकार की ओर से की ...