गोंडा, जून 18 -- रुपईडीह, संवाददता। कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र को गांव के ही कुछ लोगों ने रास्ते में रोककर जमकर मारा-पीटा। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। जानकारी पर पहुंचे परिजनों को भी हमलावारों ने मारपीटा है। सुनील कुमार पांडेय की शिकायत पर पुलिस ने आठ लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही घायलों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा। कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामभारी पिपरा बाजार के निवासी सुनील कुमार पांडेय पुत्र शिव कुमार पांडेय ने पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि उसका भतीजा हरीश कुमार पांडेय कोचिंग पढ़ने के लिए जा रहा था। पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही सत्य प्रकाश, चंद्र प्रकाश, बबलू, अशोक कुमार, नन्हे, प्रिंस,बृजेश कुमार, लालू ने उसे रोक कर मारा पीटा। इसकी सूचना हरीश ने फोन करके परिजनों को दी। पर...