बस्ती, मई 13 -- नगर बाजार (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। बस्ती-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर थानाक्षेत्र के पुरैना खास के पास सोमवार की सुबह एक कार की ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। घायल गोंडा के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग गोण्डा के नवाबगंज के रहने वाले हैं। वे संतकबीरनगर के खलीलाबाद में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। सोमवार की सुबह वापस गोंडा जाने के लिए निकले थे। पुलिस के अनुसार बस्ती के पुरैना खास के पास ईंट लदी ट्रॉली के चालक ने एकाएक बायीं तरफ गाड़ी मोड़ दी, जिससे पीछे आ रही कार उसमें जा भिड़ी। तेज टक्कर होने के कारण कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चौकी प्रभारी...