गोंडा, दिसम्बर 10 -- गोंडा। दीनदयाल शोध संस्थान, लाल बहादुर शास्त्री कृषि विज्ञान केंद्र गोपालग्राम मे बुधवार 10 को प्रगतिशील महिला किसान बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 55 से अधिक सक्रिय एवं उद्यमी महिला किसानों ने भाग लिया। इस बैठक का उद्देश्य महिलाओं को आधुनिक कृषि तकनीकों, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन, उद्यमिता तथा आत्मनिर्भरता आधारित आजीविका मॉडलों से जोड़ना था। संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन जी ने नानाजी देशमुख के ग्रामोदय मॉडल और महिला सशक्तिकरण पर उनके विचारों का उल्लेख करते हुए महिलाओं को वैज्ञानिक खेती और कृषि-उद्यमिता अपनाने के लिए प्रेरित किया। कोषाध्यक्ष बसंत पंडित जी ने संस्थान के इतिहास, उद्देश्यों और समग्र ग्राम विकास में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रकल्प प्रभारी रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि महिला नेतृत्व से परिवार और...